चाहते हैं मुर्गी फार्म को मोर्टेलिटी से बचाना, जान लें ये तरीके और एक अचूक दवा

भारत में मुर्गी पालन का प्रचलन विगत कई दशकों से रहा है। पुराने समय में इस व्यवसाय को करने वाले लोग अपनी मुर्गियों को सुरक्षित रखने के लिए तरह-तरह के देसी नुस्खें और उपाय अपनाते थे। बदलते समय के साथ इस व्यवसाय के करने के तरीकों में भी बदलाव आना शुरू हुआ। अब लोग मुर्गी फार्म के व्यवसाय मे अधिक मुनाफा कमाने के लिए इसे बड़े स्तर पर करते हैं। वहीं मुर्गियों को सुरक्षित रखने के लिए अब मार्केट में तरह-तरह की दवाएं भी उपलब्ध हैं।
https://efeedapp.page.link/L2B8ncmQiX2Vd6hY6

मुर्गी फार्म संंचालित करने वाले व्यवसाईयों के सामने फार्म में फैलने वाली मोर्टेलिटी एक प्रमुख चिंता का विषय बनी रहती है। फार्म में फैलने वाली गंदगी से उपजी संक्रामक बीमारियों की चपेट में अचानक बड़ी संख्या में बर्डस की मृत्यु होने पर फार्म के मालिक को इस व्यवसाय में मुनाफे की जगह घाटा होने की संभावना बढ़ जाती है। अपने फार्म को काफी हद तक मोर्टेलिटी से सुरक्षित रखने के लिए आप फीड एक्सपर्ट नाम की दवा का उपयोग कर सकते हैं।
https://efeedapp.page.link/3ZTzq5Dv9M2Qz6Hp7

जहां एक तरफ इसका उपयोग करना बेहद आसान है वहीं दूसरी तरफ इसके इस्तेमाल से आपको अपने फार्म को स्वच्छ और संक्रामक बीमारियों से मुक्त रखने में सहायता मिलती है। इसके अलावा आज हम आपको मुर्गी फार्म को संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रखने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं।

पानी साफ करने की दवा से फार्म की सफाई करना दे सकता है मोर्टेलिटी को दावत
कई बार मुर्गी फार्म संचालक ये गलती कर जाते हैं कि वह पानी साफ करने की दवा से ही फार्म की भी सफाई करते हैं और फार्म साफ करने वाली दवा को पानी संग मिला देते हैं। हालांकि कई बार ऐसा करने पर कोई दिक्कत नहीं होती क्योंकि ये दवा चूजों के लिए ज्यादा घातक साबित नहीं होती लेकिन कई बार इस तरह का प्रयोग करने पर फार्म में बहुत ज्यादा संख्या में मोर्टिलेटी हो जाती है और किसान उसका कारण नहीं समझ पाता है। ऐसे में फार्म में इस तरह की दवा और उसकी उचित मात्रा का प्रयाग पशु चिकित्सक की सलाह से ही नापतौल कर करें तो बेहतर होगा।

चूजों के ना रहने पर खाली शेड की सफाई के वक़्त इस्तेमाल होने वाली तेज दवाओं का इस्तेमाल चूजों के रहते भी लोग कर लेते हैं, जोकि पूरी तरह से सही नहीं है।
हालांकि चिकित्सक द्वारा इन दवाओं की मात्रा नियंत्रित करके इन्हें चूजों के रहते भी इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन फार्म संचालक को स्वयं अपनी इच्छा से ये काम नही करना चाहिए क्योंकी अधिक मात्रा मे ये नुकसान कर सकती हैं।

मुर्गी फार्म की सफाई को ध्यान में रखते हुए और फार्म में मुर्गियों को संक्रमण से बचाने के लिए फीड एक्सपर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। फीड एक्सपर्ट के बारे में अधिक जानकारी और इसे घर बैठे मंगाने के लिए आप ई फीड एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
मुर्गी पालन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने और ई फीड से जुड़ने के लिए अपने मोबाइल में अभी इंस्टॉल करें ई फीड का एप।
App link
👇👇👇👇