मछली पालन लोन योजना उत्तर प्रदेश 2021

मछली पालन लोन योजना उत्तर प्रदेश 2021

उत्तर प्रदेश सरकार ने “मछली पालन लोन योजना उत्तर प्रदेश 2021” की शुरुआत की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर लाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम मछली पालन लोन योजना उत्तर प्रदेश 2021 है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार मछली पालन करने के लिए लोन देगी। ऐसे कई सारे लोग है जो मछली पालन करना चाहते है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे मछली पालन नहीं कर पाते है। इस समस्या को दूर करने के लिए मछली पालन लोन योजना के तहत उत्तर प्रदेश की सरकार ऐसे लोगों को लोन देगी।| इससे वे मछली पालन शुरू कर, अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकेंगे। इस योजना का उद्देश्य देश में मछली पालन की क्षमता के एकीकृत विकास के लिए एक सक्षम वातावरण बनाना, स्थिरता, जैव सुरक्षा और पर्यावरण संबंधित चिंताओं को ध्यान में रखते हुए मछुआरों और मछली पालकों की आय में पर्याप्त सुधार करना है।  

मछली पालन लोन योजना में कितना लोन दिया जाएगा:

  • तालाब सुधार के लिए:- इस योजना के तहत आपको तालाब सुधार कराने के लिए 60,000 रुपए प्रति हेक्टेयर पर बैंक द्वारा लोन दिलाया जाएगा। साथ ही इस बैंक के लोन पर आपको 20% अनुदान भी दिया जाएगा।
  • फिश फ़ीड व बीज के लिए लोन:- मछली पालन लोन योजना के तहत फिश फ़ीड और बीज के लिए बैंक द्वारा 30,000 रुपए तक का लोन दिलाया जाएगा और इस पर भी 20% तक अनुदान दिया जाएगा।
  • तालाब बनवाने के लिए लोन:- तालाब को बनाने के लिए आपको बैंक से 2 लाख रुपए तक का लोन प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिया जाएगा और इस पर भी 20% तक अनुदान दिया जाएगा।
  • मत्स्य बीज हैचरी न निर्माण के लिए लोन:- आपको एक हेक्टेयर की निजी भूमि पर चयनित मत्स्य बीज हैचरी का निर्माण कराने के लिए करीब 8 लाख रुपए तक का लोन बैंक द्वारा दिलाया जाएगा और इस पर केवल 10% तक अनुदान दिया जाएगा।
  • एकीकृत मछली पालन के लिए लोन:- अगर आप मछली पालन के साथ डेयरी, सूअर पालन या फिर मुर्गी पालन करना चाहते है तो आपको इस योजना के तहत करीब 8 लाख रुपए तक लोन प्रदान किया जाएगा और इस पर 20% अनुदान भी दिया जाएगा।
  • तालाब में एरिएटर लगाने के लिए लोन:- अगर आप तालाब में एरिएटर लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको 50 हजार रुपए तक का लोन दिया जाएगा।
  • यदि आप अनुसूचित जाती से है तो आपको 20% अनुदान की जगह 25% अनुदान दिया जाएगा।

मछली पालन लोन योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज:

  • तालाब की भूमि की नकल जमाबंदी का हक
  • बेरोजगार होने का शपथ पत्र
  • इकरारनामा
  • प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • उत्तर प्रदेश स्थाई निवास प्रमाण पत्र

मछली पालन लोन योजना में आवेदन कैसे करें:

  • मछली पालन लोन योजना 2021 का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है और अगर आप चाहे तो मत्स्य विभाग में जाकर भी आवेदन कर सकते है।
  • आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी जानकारी ठीक से भरें।
  • इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ जोड़े, और उसे सबमिट कर दें।
  • ऑफिसियल पोर्टल:- http://upfisheriescorp.upsdc.gov.in/Index-hi.aspx