नौकरी छोड़ घर से शुरू किया मछली पालन, आज कमा रहे है लाखों रुपये

नौकरी छोड़ घर से शुरू किया मछली पालन, आज कमा रहे है लाखों रुपये

सिर्फ नौकरी ही अच्छे रोजगार का स्तोत्र नहीं है, बल्कि खेती-बड़ी, मछली पालन, बकरी पालन आदि भी रोजगार का एक अच्छा स्तोत्र है। धबौली गाँव के रहने वाले आशुतोष कुमार पहले दिल्ली में कंप्यूटर सहायक की नौकरी करते थे, वहां उनकी सैलरी केवल 25 हजार रुपये थी। आशुतोष इस सैलरी संतुष्ट नहीं थे और दिल्ली जाने की वजह से उनका गांव भी छूट गया था और वह अपने परिवार से भी दूर थे। उन्होंने ने यह नौकरी छोड़ दी और अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया। आशुतोष ने मछली पालन करने का फैसला किया और मछली पालन करने के लिए उन्होंने मध्यप्रदेश में परीक्षण इसका लिया। इसके बाद उन्होंने अपने घर में ही 15 लाख रुपये की लागत से 9 बायोफ़्लोक टैंक का निर्माण करवाया। उन्होंने हर टैंक में 20 हजार देशी मछलियों का पालन करना शुरू कर दिया। इन सभी टैंक से 9 ङ्क्षक्वटल मछलियों का उत्पादन होता है और इस तकनीक से आशुतोष महीने में लगभग 9 लाख रुपये की मछलियों का उत्पादन कर लेते है। आशुतोष अब दूसरों को भी मछली पालन करने के लिए प्रेरित करते है और वे कई लोगों को रोजगार भी दे चुके है। आशुतोष आधुनिक तकनीक से मछली पालन करते है और दूसरे लोगों को भी इसका परीक्षण देते है। आशुतोष अब जगह जगह जाकर लोगो को मछली पालन करने के लिए प्रेरित करते है और उन्हें बायोफ़्लोक तकनीक से अवगत कराते है ताकि लोगो को अच्छा रोजगार मिले।

आप भी आशुतोष की तरह बायोफ़्लोक तकनीक के प्रयोग से अपने घर मे कम खर्च, कम जगह, कम देखभाल और कम पानी में मछली पालन कर सालाना 10 लाख से भी ज्यादा रुपये कमा सकते है। तो आज ही एग्रीगेटर संघ से जुड़कर बायोफ़्लोक तकनीक से मछली पालन करना शुरू कीजिये और अपनी आय में चार गुना बढ़ोतरी कीजिये।