पशुओं के लिए कैल्शियम क्यों है जरूरी? जानिए इसके फायदे

पशुओं के लिए कैल्शियम क्यों है जरूरी? जानिए इसके फायदे
demo image

कैल्शियम का प्रयोग आमतौर पर आपने मनुष्यों के लिए ही सुना होगा कि इससे हड्डियां मजबूत होती हैं तथा अन्य फायदे मिलते हैं। कैल्शियम इंसानों के लिए जितना जरूरी है उतनी ही आवश्यकता इसकी पशुओं को भी होती है। पशु पालन करने वाले व्यवसाईयों को अक्सर उनके पशुओं की चिंता सताती रहती है।

https://efeedapp.page.link/CBwb4B2tqYbQhJVe7

समय-समय पर पशुओं में होने वाली बीमारियों से उनके पशुपालन के व्यवसाय में मुनाफे की जगह घाटा होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में पशु सेहतमंद रहे इसके लिए संतुलित पशु आहार के साथ कैल्शियम का प्रयोग बेहद जरूरी है। कैल्शियम की एक निश्चित मात्रा रोजाना पशुओं को देने पर उसके क्या-क्या फायदे होते हैं आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

demo image

जानिए पशुओं को कितनी मात्रा में रोजाना कैल्शियम दें

पशु विशेषज्ञों के मुताबिक, दुधारू पशुओं को रोजाना 50 मिलीलीटर कैल्शियम पिलाना चाहिए। वहीं पशु तंदुरुस्त रहें, इसके लिए उनके आहार का विशेष ध्यान रखना चाहिए। यह आहार संतुलित तथा पोषक तत्वों से भरपूर होना चाहिए।

demo image

जानिए पशुओं को कैल्शियम देने के फायदे

पशु विशेषज्ञों के मुताबिक, दुधारू पशुओं को रोजाना 50 मिलीलीटर कैल्शियम देने पर पशुओं की गर्भधारण की क्षमता बढ़ती है तथा उनमें गर्भपात की संभावना कम हो जाती है। कैल्शियम के अलावा पशुओं को प्रतिदन 50 ग्राम खनिज मिश्रण भी देना चाहिए। ऐसा करने पर पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता बेहतर होती है।

पशुओं को संतुलित पशु आहार देते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि दिए जाने वाले चारे का दो तिहाई हिस्सा हरा चारा तथा एक तिहाई हिस्सा सूखा चारा हो।

दूध देने वाले पशु के चारे में सूखा दाना भी मिला होना चाहिए। प्रति तीन लीटर दूध पर एक किलोग्राम दाना दें तो बेहतर रहेगा।

demo image

अगर आप अपने पशु के लिए एक उचित कैल्शियम की तलाश में हैं तो आप ई फीड की तरफ से मार्केट में लांच किए गए कैल्प्रो कैल्शियम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे पशुओं की कैल्शियम की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। आप ई फीड के एप से कैल्प्रो कैल्शियम घर बैठे मंगवा सकते हैं।

पशु पोषण के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने और ई फीड से जुड़ने के लिए अपने मोबाइल में अभी इंस्टॉल करें ई फीड का पशु पोषण एप।

App link

👇👇👇👇

https://efeedapp.page.link/qL6j