पशुओं को भी होता है निमोनिया, खांसी, सर्दी जुकाम, इन देसी तरीकों से करें समाधान

पशुओं को भी होता है निमोनिया, खांसी, सर्दी जुकाम, इन देसी तरीकों से करें समाधान
demo image

जैसे इंसान के बीमार होने पर उसकी कार्यक्षमता पर प्रभाव पड़ता है ठीक वैसे ही पशु में भी बीमारियां होने पर उसकी दुग्ध उत्पादन क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। कुछ साधारण बीमारियां जैसे निमोनिया, खांसी, सर्दी, जुकाम के इलाज के लिए आमतौर पर हमारे पास अपनी दादी-नानी के कुछ देसी नुस्खें होते हैं। ठीक उसी तरह पशुओं में भी ये बीमारियां होने पर कुछ देसी तरीकों से इनका इलाज किया जा सकता है।

demo image

हालांकि पशु के बीमार होने पर उसे पशु चिकित्सक की सलाह से ही दवा देनी चाहिए लेकिन कई बार पशु चिकित्सक जल्दी उपलब्ध नहीं हो पाते हैं ऐसे में पशु पालक को इन बीमारियों के इलाज के लिए कुछ कारगर देसी नुस्खें पता होने पर समस्या का समाधान आसान हो जाता है।

पशुओं में होने वाली बीमारियों के निदान हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आज ही घर बैठे मंगाएं ई फीड का सी एक्सपर्ट

https://efeedapp.page.link/iUxtPM7s4PdLq8yo9

तो आज हम आपको पशुओं में होने वाली कुछ बीमारियां और उनके लिए देसी उपचार बताने जा रहे हैं।

demo image

निमोनिया/खांसी/सर्दी जुकाम

सबसे पहले पशु के ऊपर कपड़ा बांध दें फिर 250 ग्राम अडूसा के पत्ते, 100 ग्राम सौंठ, 20 ग्राम काली मिर्च, 50 ग्राम अजवायन लेकर सबको मिलाकर बारीक पीसकर 20 ग्राम पिसी हल्दी और 500 ग्राम गुड़ में अच्छी तरह से मिलाकर इनसे 6 लड्डू बना और दिन में तीन बार पशुओं को चटाने से जल्दी आराम मिल जाता है। नहीं तो 100 ग्राम सुहागा को फूल, 200 ग्राम पिसी मुलेठी को 500 ग्राम गुड़ में मिलाकर 6 लड्डू बना लें और दिन में तीन बार एक-एक लड्डू देने से आराम मिल जाता है। यह उपचार 4-5 दिनों तक करना चाहिए।

demo image

बुखार आना

अडुसा के 100 ग्राम पत्ते, नीम गिलोय 10 ग्राम, कुटकी 100 ग्राम और 50 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर बारीक पिस लें और इसमें से 25 ग्राम सुबह व 25 ग्राम शाम को 1 लीटर पानी में उबाल कर इस पानी को पिलाने से बुखार उतर जाता है। इस उपाय को 1-2 दिनों तक करना चाहिए।

demo image

खून बहना

जिस जगह से खून बह रहा हो उस जगह पिसी फिटकरी लगाने से तुरंत खून बहना बंद हो जाता है, नहीं तो नाग केसर की जड़ों का लेप लगाने से भी खून बहना बंद हो जाता है।

demo image

घाव या फिर टूटे सींग का इलाज

झरबेरी (बेर) की जड़ों को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें और फिर इसे अच्छी तरह से बारीक पीस लें और इसमें अर्जुन छाल का पाउडर बराबर मात्रा में मिलाकर रखें। जब कभी भी किसी की सींग टूट जाए या कोई घाव हो जाए तो उस पर इस पाउडर को लगाकर पट्टी बांधने से घाव भर जाता है।

demo image

मिट्टी खाना/दीवार चाटना

अगर पशु मिट्टी खा रहा है या फिर दीवार चाट रहा है तो उसको हर दिन 50 ग्राम नमक व खनिज लवण पाउडर 25 ग्राम रोजाना देना चाहिए।

demo image

पशुओं में जुएं पड़ना

खाने के तम्बाकु की एक पुड़िया को आधा किलो पानी में कुछ देर के लिए भिगो दें, फिर उसको उसी पानी में अच्छी तरह से मसल लें और उसमें दो चम्मच सरसों का तेल मिलाकर पशुओं के शरीर पर मालिश करें और अगर पानी कम हो तो और मिल लें। इसको लगाने के कुछ देर बाद पशु के शरीर को बोरी से रगड़कर साफ कर दें, सभी जुएं और चीचड़ खत्म हो जाएंगे।

तो इन कुछ बीमारियों के लिए आप ऊपर बताए गए देसी नुस्खे आजमा सकते हैं, मगर बीमारी की गंभीरता के अनुसार पशु विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार ही पशु का इलाज करें।

पशु पोषण के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने और ई फीड से जुड़ने के लिए अपने मोबाइल में अभी इंस्टॉल करें ई फीड का पशु पोषण एप। त्वरित जानकारी के लिए आप ई फीड के टोल फ्री नंबर 18002707065 पर भी कॉल कर सकते हैं।

App link

👇👇👇👇

https://efeedapp.page.link/qL6j