सर्दियों में आपके पशु को ये बीमारियां कर सकती हैं परेशान, इन तरीको से करें समाधान

सर्दियों में आपके पशु को ये बीमारियां कर सकती हैं परेशान, इन तरीको से करें समाधान
demo imag

अगर आप एक पशुपालक हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि किस मौसम में आपके पशु को कौन सी बीमारी का खतरा रहता है। चूंकि फिलहाल सर्दियों का मौसम चल रहा है इसलिए आपको जान लेना चाहिए कि इस मौसम में पशुओं को किन-किन बीमारियां होने का खतरा रहता है। सर्दियों के मौसम में आमतौर पर पशुओं को जुखाम, निमोनिया, दस्त और अफारा की समस्या सताती है। इसके अलावा खुरपका, मुंहपका रोग भी पशुओं को इस मौसम में लग सकता है।

https://efeedapp.page.link/iUxtPM7s4PdLq8yo9

अगर खुरपका और मुंहपका रोग की बात करें तो यह एक खतरनाक बीमारी है। इससे निपटने के लिए पशुओं का समय पर टीकाकरण अवश्य कराएं। वहीं निमोनिया से बचाने के लिए पशु को ठंडी हवा से बचाने की सलाह दी जाती है। अगर धूप निकली हुई है, लेकिन पशु को सीधी हवा लग रही हो तो ऐसे समय में उन्हें ढक कर ही रखना बेहतर होगा।

demo image

सर्दी से बचाने के साथ-साथ पशुओं को ठंड में संतुलित आहार भी देना काफी जरूरी है ताकि उन्हें ऊर्जा मिलती रहे। शरीर जितना ऊर्जावान होगा, सर्दी लगने की संभावना उतनी कम हो जाएगी। साथ ही पशुओं में बीमारी से लड़ने की क्षमता भी विकसित होगी।

इसके अलावा सर्दियों के मौसम में अपने पशुओं के टीकाकरण का भी ध्यान रखें, जिससे उन्हें बीमारियों से लड़ने में मदद मिले।


पशु पोषण के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने और ई फीड से जुड़ने के लिए अपने मोबाइल में अभी इंस्टॉल करें ई फीड का पशु पोषण एप।

App link
👇👇👇👇
https://efeedapp.page.link/qL6j