सर्दियों में ना हो आपका पशु परेशान, रखें इन बातों का खास ध्यान

सर्दियों में ना हो आपका पशु परेशान, रखें इन बातों का खास ध्यान
demo imag

चूंकि भारत में समय-समय पर मौसम बदलता रहता है, इसलिए यहां हर मौसम के अनुरूप लोगों की जीवनशैली बदलती रहती है। इंसानों की तरह ही पशुओं पर भी बदलते मौसम का प्रभाव पड़ता है। ऐसे में बदलते मौसम में पशुपालकों को अपने पशुओं के पालन-पोषण में बदलाव के साथ-साथ सावधानी बरतनी चाहिए। फिलहाल सर्दियों का मौसम चल रहा है ऐसे में इस मौसम में पशुपालकों को किस तरह से अपने पशु का ध्यान रखना चाहिए, आज हम आपको इस बारे में कुछ जानकारियां देने जा रहे हैं।

demo image

जानिए सर्दियों में अपने पशु का किस तरह रखें ध्यान

पशुओं के रहने के स्थान को सूखा एवं स्वच्छ बनाएं रखें। आप चाहें तो पुआल या कोई नर्म चीज डाल सकते हैं, जो फर्श से गिलापन सोखने में सहायक होगा। गीलेपन से कई तरह के संकम्रणों के बढ़ने की आशंका रहती है। पशुओं को पानी ना तो अधिक ठंडा पिलाएं और ना ही अधिक गर्म।

https://efeedapp.page.link/iUxtPM7s4PdLq8yo9

इस मौसम में पशुओं को अफारा होने की संभावना अधिक होती है। इसलिए हरा चारा खिलाने से पहले थोड़ा-सा सूखा चारा खिलाएं। फिर भी यदि पशु को अफारा की शिकायत हो तो अलसी या सरसों के तेल का प्रयोग करें।

ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए पशुओं को जूट के बोरे पहनाएं। संभव हो तो एक सुरक्षित दूरी पर अलाव का प्रबंध करें।

सर्दियों के दिनों में पशुओं को कुछ देर के लिए धूप में जरूर बांधें। हालांकि बिना धूप के ठंडी हवा में दिन में बाहर निकालना उनकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। धूप से उन्हें जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं जो उनकी सेहत के लिए लाभकारी है।

पशुओं को सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए पशुशाला में रात को बोरी या टाट बांधकर हवा को आने से रोकें। जहां से भी ठंडी हवा आने की जगह है उस जगह को ढक दें। ध्यान रहे कि ठंडी हवा के प्रभाव में आपके पशु को कई तरह की बीमारियां हो सकती है।

पशु पोषण के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने और ई फीड से जुड़ने के लिए अपने मोबाइल में अभी इंस्टॉल करें ई फीड का पशु पोषण एप।

App link
👇👇👇👇
https://efeedapp.page.link/qL6j