…तो इस वजह से भारत में असफल हो जाता है डेयरी फार्म का व्यवसाय, जानिए 5 प्रमुख कारण

…तो इस वजह से भारत में असफल हो जाता है डेयरी फार्म का व्यवसाय, जानिए 5 प्रमुख कारण
demo image

किसी भी तरह के व्यवसाय को शुरू करने से पहले उसकी बारीकियों के बारे में जानकारी जुटा लेना हमेशा ही बेहतर रहता है। वैसे तो हर तरह के व्यवसाय के अपने फायदे और नुकसान होते है लेकिन डेयरी फार्म एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें कुछ प्रमुख बातों का ध्यान रखकर आप इस व्यवसाय में असफल होने से बच सकते हैं।

चूंकि डेयरी फार्म का व्यवसाय आमतौर पर कम लागत में भी शुरू किया जा सकता है इसलिए डेयरी फार्म संंचालक कई बार छोटी-छोटी महत्वपूर्ण बातों को दरकिनार कर देते हैं। अंत में जिनका परिणाम दूरगामी साबित होता है। चूंकि भारत अपनेआप में बेहद विशाल और एक अपनेआप एक अलग तरह की अर्थव्यवस्था वाला देश है इसलिए यहां किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले उसकी बारीकियां जान लेना बेहतर रहता है।

https://efeedapp.page.link/iUxtPM7s4PdLq8yo9

तो अगर आप भी डेयरी फार्म का व्यवसाय शुरू कर इससे मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको इस व्यवसाय से जुड़ी पांच ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप इस व्यवसाय में असफल होने से बच सकते हैं।

demo image

जानिए डेयरी फार्मिंग के लिए 5 प्रमुख बातें

डेयरी फार्म का व्यवसाय शुरू करने के लिए कभी भी आवश्यकता से अधिक लोन ना लें। कई बार ऐसा होता है कि व्यवसाई अपने डेयरी फार्म के लिए जरूरत से ज्यादा चीजें इकठ्ठी करने में लग जाते हैं। जिस कारण वह अधिक लोन लेकर इस सस्ते व्यवसाय को महंगा बना लेते हैं। जिसके बाद समय पर वसूली ना हो पाने के कारण किसान के कर्जे में डूबने की संभावना बढ़ जाती है। चूंकि इस व्यवसाय में वसूली होने में दो या तीन साल लग जाते हैं। जिसके चलते व्यवसाई को असफलता का मुंह देखना पड़ता है।

कई किसान ऐसे होते हैं जो अपने दूध को सिर्फ बड़े-बड़े डेयरी फार्म में बेचते हैं या फिर किसी कंपनी के पास एक साथ सेल करते हैं तो इसमें कीमत कम मिलती है।

तो ऐसे में कई किसान सारे दूध को कंपनी को ही बेच देते हैं जिससे सही कीमत नहीं मिल पाती तो अगर आपको डेयरी फार्म अच्छे से चलाना है तो डायरेक्ट मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है।

demo image

डायरेक्ट मार्केटिंग का मतलब यह है कि अगर शुरूआत में आप खुद गांव-गांव जाकर अपने कस्टमर्स से मिलते हैं और उन्हें आप दूध उपलब्ध कराते हैं तो इससे आपको सीधा मुनाफा होता है और आपके बाजार में एक बार पहचान बन जाने के बाद आपको सेलिंग में दिक्कत नहीं आती।

डेयरी फार्मिंग ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको हर समय निगरानी रखनी पड़ती है क्योंकि हर समय कोई ना कोई परेशानी आती रहती है जैसे बिजली की समस्या, पानी की समस्या, चारे की समस्या या और भी बहुत सारी समस्याएं आती रहती है।

demo image

डेयरी फार्मिंग के व्यवसाय में स्वास्थ्य संबंधी कारकों जैसे संक्रामक रोगों से बचा जाना चाहिए क्योंकि इसमें निवारक टीकाकरण हैं। यदि डेयरी किसान लापरवाह है तो वह अंततः अपनी लापरवाही के रूप में पीड़ित होगा। इसलिए इसके लिए एक पशु चिकित्सा सलाहकार की नियुक्ति करें ताकि वह नियमित रूप से स्थिति का जाच करे और साथ ही उस विशेषज्ञ के संपर्क में रहे ताकि वह उन समस्यात्मक बिंदुओं को स्पष्ट कर सके।

डेयरी फार्म के व्यवसाय में सबसे मुख्य बात है पशुओं का ब्रीड, क्योंकि अगर आपका पशु अच्छी नस्ल का नहीं होगा तो दुग्ध उत्पादन भी इतना अच्छा नहीं होगा। जिससे व्यवसाई के इस व्यवसाय में असफल होने की संभावना प्रबल हो जाती है।

तो इन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप डेयरी फार्म के व्यवसाय में असफल होने से अपनेआप को बचा सकते हैं।

पशु पोषण के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने और ई फीड से जुड़ने के लिए अपने मोबाइल में अभी इंस्टॉल करें ई फीड का पशु पोषण एप।

App link
👇👇👇👇
https://efeedapp.page.link/qL6j