अगर चाहते हैं कि हर रोज मुर्गी दे एक अंडा तो इस तरह रखें उनके फीड और जल प्रबंधन का ध्यान

अगर चाहते हैं कि हर रोज मुर्गी दे एक अंडा तो इस तरह रखें उनके फीड और जल प्रबंधन का ध्यान

खुद का व्यवसाय शुरू करने की चाहत रखने वालों के लिए लेयर पोल्ट्री फार्मिंग एक मुनाफे वाला व्यवसाय साबित हो सकता है, बशर्ते पूरी जानकारी के साथ इस व्यवसाय को शुरू किया जाए। लेयर पोल्ट्री फार्मिंग यानि कि अंडा उत्पादन के उद्देश्य से लेयर बर्डस का पालन करना। चूंकि भारत में अंडों की डिमांड हमेशा बनी रहती है ऐसे में लेयर पोल्ट्री फार्मिंग के व्यवसाय में कारोबारी को नुकसान होने की संभावना कम रहती है। अंडा उत्पादन के उद्देश्य से पाली जाने वाली लेयर बर्डस को पहले दिन से ही सही देखरेख की आवश्यकता होती है।

मुर्गी फार्म में ई कोलाई और सीआरडी की समस्या के निदान हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आज ही मंगाएं ब्रो एक्सपर्ट

https://efeedapp.page.link/L2B8ncmQiX2Vd6hY6

ये मुर्गियां 18 से 19 सप्ताह की उम्र तक आते-आते अंडा उत्पादन करना शुरू कर देती हैं और लगभग 72 से 78 सप्ताह की उम्र होने तक अंडे देना जारी रखतीं हैं। लेकिन इस दौरान असावधानी बरतने पर मुर्गियों द्वारा अंडा उत्पादन करने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं मसलन मुर्गियों के लिए उचित आवास प्रबंधन का ना होना या फिर मुर्गियां खरीदते समय उनकी अच्छी नस्लों को ध्यान में ना रखा जाना।

इसके अलावा लेयर बर्डस के फीड यानि कि खानपान का ठीक से ध्यान ना रखने पर भी उनकी अंडा उत्पादन क्षमता प्रभावित होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर किस तरह आप लेयर पोल्ट्री फार्मिंग के अंतर्गत मुर्गियों के फीड और जल प्रबंधन का ठीक तरीके से ध्यान रख सकते हैं।

जानिए किस तरह से रखें लेयर बर्डस के फीड और जल प्रबंधन का ध्यान

  • आप अपने स्थानीय बाजार से फीड खरीद सकते हैं या अपने घर पर भी फीड  बना सकते हैं। आप बस यह सुनिश्चित करें कि खरीदा या बनाया गया फीड प्रोटीन और खनिज से समृद्ध है जो लेयर मुर्गियाँ के लिए बहुत आवश्यक हैं।
  • जन्म के बाद 2 सप्ताह तक उन्हें कम से कम 2% कैल्शियम दें
  • उन्हें 8 सप्ताह तक स्टार्टर फीड खिलाएं।
  • 18 सप्ताह के होने तक उन्हें दिन में दो या तीन बार परोसें।
  • उन्हें उनकी उम्र और वजन के अनुसार लेयर पोल्ट्री फीड परोसें।
  • लेयिंग के समय उनका चारा कम न करें (भले ही उनका वजन बढ़ जाए)।
  • अपनी लेयर वाली मुर्गियों की मांग के अनुसार पर्याप्त पानी उपलब्ध कराएं।

अगर चाहते हैं कि मुर्गी लगभग हर रोज दे एक अंडा तो करें ये काम

अगर मुर्गी से लगभग रोज़ एक अंडे की अपेक्षा है तो उसे भरपूर भोजन देना ज़रूरी हो जाता है।

मुर्गियों को हर रोज उचित मात्रा में वसा और प्रोटीन के अलावा कैल्शियम, फॉस्‍फोरस आदि की भी जरूरत होती है।

इसी वजह से फार्म की मुर्गी को दाने के साथ मछली या हड्डियों से बना खाद्य पदार्थ व चूना आदि खिलाया जाता है।

मुर्गी पालन के व्यवसाय में अधिक लाभ कमाने के लिए अपने मोबाइल में अभी इंस्टॉल करें ई फीड एप।

App link

👇👇👇👇

https://efeedapp.page.link/qL6j

मुर्गियों में होने वाली बीमारियों के त्वरित निदान के लिए आप हमारे एक्सपर्ट से जुड़ सकते हैं। अभी कॉल करें ई फीड के टोल फ्री नंबर 18002707065 पर।