अगर चाहते हैं कि हर रोज मुर्गी दे एक अंडा तो इस तरह रखें उनके फीड और जल प्रबंधन का ध्यान

खुद का व्यवसाय शुरू करने की चाहत रखने वालों के लिए लेयर पोल्ट्री फार्मिंग एक मुनाफे वाला व्यवसाय साबित हो सकता है, बशर्ते पूरी जानकारी के साथ इस व्यवसाय को शुरू किया जाए। लेयर पोल्ट्री फार्मिंग यानि कि अंडा उत्पादन के उद्देश्य से लेयर बर्डस का पालन करना। चूंकि भारत में अंडों की डिमांड हमेशा बनी रहती है ऐसे में लेयर पोल्ट्री फार्मिंग के व्यवसाय में कारोबारी को नुकसान होने की संभावना कम रहती है। अंडा उत्पादन के उद्देश्य से पाली जाने वाली लेयर बर्डस को पहले दिन से ही सही देखरेख की आवश्यकता होती है।