चाहते हैं कि मुर्गियों का हो समुचित विकास, तो इस तरह बनाएं उनका आवास, जानिए कैसा होना चाहिए लेयर पोल्ट्री फार्म

मुर्गी पालन के व्यवसाय को आमतौर पर एक मुनाफे वाले व्यवसाय के तौर पर देखा जाता है। लेकिन सावधानी ना बरतने पर इसमें नुकसान भी बहुत तेजी से होता है। चूंकि मुर्गियों को संक्रामक बीमारियों का खतरा अधिक होता है ऐसे में हल्की सी भी चूक होने पर मुर्गी पालक को व्यवसाय में घाटे का सामना करना पड़ता है, जिस वजह से कई बार तो पोल्ट्री फार्म बंद तक करने की नौबत आ जाती है। आपके साथ ऐसा ना हो इसके लिए आपको मुर्गी पालन से संबंधित कुछ प्रमुख जानकारियां अवश्य जुटा लेनी चाहिए। अगर बात करें लेयर मुर्गी पालन की तो इनका पालन मुख्य तौर पर अंडे के उत्पादन के लिए किया जाता है।