मुर्गी पालन देगा मुनाफा…सर्दियों में ना बरतें लापरवाही, कुछ इस तरह रखें उनका ध्यान

मुर्गी पालन देगा मुनाफा…सर्दियों में ना बरतें लापरवाही, कुछ इस तरह रखें उनका ध्यान


मुर्गी पालन हमेशा से ही पशुपालको के लिए एक मुनाफे वाला व्यवसाय रहा है। अण्डा और मांस उत्पादन के लिए मुर्गी पालन एक प्रमुख व्यवसाय माना जाता है। चूंकि मांस के लिए पाली जाने वाली मुर्गियां लगभग 40 से 45 दिनों में तैयार हो जाती हैं इसलिए यह व्यवसाय जल्द ही फलीभूत होने लगता है और कमाई शुरू हो जाती है। कई बार मुर्गी पालकों की शिकायत रहती है कि सर्दियों के मौसम में मुर्गियां काफी प्रभावित होती हैं। इसके अलावा इस मौसम में मुख्य रूप से चूजों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष सावधानी बरतनी होती है। ऐसे में आज हम आपको सर्दियों के मौसम में मुर्गियों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ सावधानियां और उपाय बताने जा रहे हैं।

जानिए सर्दियों के मौसम में किस तरह रखें मुर्गियों का ख्याल

सर्दियों के मौसम में मुर्गीपालन में चूजों को ठण्ड लगने से सर्दी-खांसी की बीमारी होने का डर रहता है इसलिए सर्दियों में मुर्गियों को अधिक से अधिक ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आप चूजों को ठंड से बचाने के लिए गैस ब्रूडर, बांस के टोकने के ब्रूडर, चद्दर के ब्रूडर, पट्रोलियम गैस, सिगड़ी, कोयला, लकड़ी के गिट्टे, हीटर इत्यादी की तैयारी चूजे आने के पूर्व ही कर लेना चाहिए।

https://efeedapp.page.link/3ZTzq5Dv9M2Qz6Hp7

जनवरी माह में अत्यधिक ठंड पड़ती है अत: इस माह में चूजा घर का तापमान ९५ डिग्री फेरनहाईट होना अतिआवश्यीक है। फिर दूसरे सप्ताह से चौथे सप्ताह तक ५-५ डिग्री तापमान कम करते हुए ,ब्रूडर का तापमान उतना कर देना चाहिए की चूजें ठंढ से बचे रहें और उन्हें ठंढ ना लगे। सामान्यतः ब्रूडर का तापमान कम करते हुए ८० डिग्री फारेनहाइट तक कर देना चाहिए।

https://efeedapp.page.link/L2B8ncmQiX2Vd6hY6

सर्दियों के मौसम में मुर्गीपालन करते समय चूजों की डिलीवरी सुबह के समय कराएं, शाम या रात को बिलकुल नहीं कराएं चूंकि शाम के समय सर्दी बढ़ जाती है। शेड के परदे चूजों के आने के 24 घंटे पहले से ही ढक कर रखें।चूजों के आने के कम से कम २ से ४ घंटे पहले ब्रूडर चालू किया हुआ होना चाहिए।

पानी पहले से ही ब्रूडर के नीचे रखें, इससे पानी भी थोडा गर्म हो जायेगा। अगर ठण्ड ज्यादा हो तो ब्रूडर को कुछ समय के लिए पोलिथीन के छोटे गोल शेड से ढक कर, हवा निरोधी भी आप बना सकते हैं।

इन तरीकों को अपनाकर आप सर्दियों के मौसम में मुर्गी पालन से मुनाफा कमा सकते हैं।

मुर्गी पालन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने और ई फीड से जुड़ने के लिए अपने मोबाइल में अभी इंस्टॉल करें ई फीड का पशु पोषण एप।

App link
👇👇👇👇
https://efeedapp.page.link/qL6j

Install the App

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.agrigatorsenterprises.efeed