5 स्टार होटल की नोकरी छोड़ मछली पालन कर सालाना 10 लाख रूपये कमा रहे हैं ये दोनों जुड़वा भाई

5 स्टार होटल की नोकरी छोड़ मछली पालन कर सालाना 10 लाख रूपये कमा रहे हैं ये दोनों जुड़वा भाई

आज के ज़माने में हर कोई अच्छी नोकरी और सैलरी चाहता है, अच्छी नोकरी के लिए युवा अपनी पढ़ाई पुरी करने के बाद बड़े-बड़े शहरों में अच्छी नोकरी की तलाश करने चले जाते है। आजकल के युवा सिर्फ बेहतर नौकरी की और ही ध्यान देते है, खेती बारी और मछली पालन की ओर से तो युवाओं का ध्यान हट से गया है, लेकिन वैशाली जिले के राघोपुर पश्चिमी पंचायत में रहने वाले दो जुड़वा भाइयों ने मछली पालन कर अपना शानदार करियर बना लिया है। इन दोनों जुड़वा भाइयों का नाम नितिन सिंह व सचिन सिंह है। इन दोनों ने प्रतिष्ठित नागपुर यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और इन दोनों जुड़वा भाइयों ने 5 स्टार होटल में नोकरी भी की है। 5 स्टार होटल की नोकरी छोड़कर इन दोनों ने मछली पालन का व्यवसाय शुरू किया है, यह दोनों भाई सालाना 10 लाख रुपये आसानी से कमा लेते है। इन दोनों भाइयों ने मछली पालन का व्यवसाय शुरू कर दूसरे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्तोत्र बना दिया है। राघोपुर अक्सर बाढ़ के खतरे से घिरा हुआ रहता है, इस खतरे से बचने के लिए सचिन और नितिन 7 टैंक व 2 हजार स्क्वायर फीट के तालाब में मछली पालन कर रहे हैं। सचिन दिल्ली के जाने माने हिल्टन 5 स्टार होटल में नौकरी करते थे और नितिन नागपुर के हरदेव 5 स्टार होटल में नौकरी करते थे। यह दोनों अपनी आय से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं थे इसलिए 2016 में दोनों भाई अपनी नोकरी छोड़ गाँव वापस आगए और गाँव आकर दोनों ने फैसला किया कि वे दोनों मिलकर मछली पालन का व्यवसाय शुरू करेंगे। 2016 में बाढ़ आने के कारण साचीन व नितिन मछली पालन का व्यवसाय शुरू नही कर पाए मगर उन्होंने अपना लक्षय नही बदला और वर्ष 2017 में दोनों ने मछली पालन के व्यवसाय की शुरुआत की। दोनों भाइयों ने मात्र 3 लाख रुपये से मछली पालन करना शुरू किया था, उन्होंने पश्चिमी राघोपुर में 5 टैंक का निर्माण करवाया था और आज ये दोनों भाई 7 टैंक व 2 हजार फीट स्क्वायर के तालाब में मछली पालन कर सालाना 10 लाख रुपये आसानी से कमा लेते है। सचिन और नितिन ने तो मछली पालन कर अपना शानदार करियर बना लिया है। अगर आप भी मछली पालन कर अपना करियर शानदार बनाना चाहते है तो आप हमसे जुड़ें, हम आपकी पूरी साहयता करेंगे, आपको उच्च गुणवत्ता वाले फिंगरलिंग प्रदान करेंगे और आपको नई तकनीक व सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी देते रहेंगे, यदि आप मछली पालन से जुड़ी कोई भी जानकारी जानना चाहते है तो कृपया हमसे संपर्क करें।